वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में भारतीय टीम का क्रिकेट कैंप चल रहा है। और इसी के साथ-साथ भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल भी शुरू हो गया है। अपना कोच पदभार संभालते हुए कुंबले ने भारतीय सीनियर टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम को भी बेहतर बनाने का बीड़ा उठाया है। जिसके लिए कुंबले ने रविवार को बैंगलोर में चल रहे कैंप के दौरान एक बैठक बुलाई है जिसमें अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़, नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी के सभी कोच, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी मौजूद होंगे। कुंबले का मानना है कि वो भारतीय सीनियर और जूनियर टीम दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं और साथ साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सभी कार्यों को एक सभ्य तरीके से एक साथ लेकर चलाना चाहते हैं। इस मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों से कुंबले ये राय लेना चाहते हैं कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को कैसे मजबूत किया जाए ताकि आने वाले समय में भारत एक मजबूत टीम बन सके। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि, “कुंबले चाहते हैं कि इंडिया-ए और अंडर-19 के लिए सभी प्रक्रियाएं काफी आसानी से चलें। साथ-साथ वो ये भी चाहते हैं कि एनसीए में कोचिंग काफी समझदारी से चलाई जाए” कुंबले का ये भी मानना है कि अगर भारतीय टीम को बेहतर बनाना है तो सभी को साथ मिलकर चलना होगा और एकसाथ काम करना होगा। वो चीजों को अपने अनुसार बादल नहीं सकते। भारतीय टीम घर में काफी अच्छा प्रदर्शन करती है पर वो चाहते हैं की टीम बाहर भी वैसा ही प्रदर्शन करे जैसा कि घर में करती है। कुंबले इस मीटिंग में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भी जाएज़ा लेंगे जिन्हें किसी वजह टीम से बाहर बैठना पड़ा है। कुंबले का मानना है कि ऐसे खिलाड़ियों को ध्यान में रखा जाएगा और उनके प्रदर्शन के अनुसार वो जिस परिस्थिति को सूट करते हैं उन्हें उसमें जगह दी जाएगी।