भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाए रखने का अहम फैसला लिया है। इससे पहले बताया जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का करार समाप्त हो जाएगा, जिसके तुरंत बाद ही टीम इंडिया को 5 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय तथा 1 मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "क्रिकेट सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी भेजने का फैसला किया है, जहां वह टीम का मार्गदर्शन करते रहेंगे। यह दौरा बहुत छोटा है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद है, इसलिए हमने यह अहम कदम उठाया है।" आपको बता दें कि भारत 23 जून से लेकर 9 जुलाई तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। पहले एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा, जिसका पहला मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमें टीमें 9 जुलाई को टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का केवल एक मैच खेलने उतरेंगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बीसीसीआई द्वारा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की थी। कोच पद के आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई तय की गई थी। हाल ही में सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया गया था कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए फिर से आवेदन कर चुके हैं। अनिल कुंबले की निगरानी में टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में लाजवाब क्रिकेट का नमूना पेश किया है। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान पाया है, जिसको भुलाना आसान नहीं है। बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम, सही साबित होगा या गलत, यह तो वक़्त ही बताएगा।