बांग्लादेश के खिलाफ गुरूवार से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने संभावित एकादश के खिलाने का संकेत दे दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पांचवें बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ी चर्चा की है। अपने वक़्त के दिग्गज स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले ने एक प्रेस वार्ता में कहा "हमने अभी बल्लेबजी क्रम के बारे में कुछ नहीं सोचा है, लेकिन यह बहुत बेहतरीन है कि करुण नायर इस जिम्मेदारी को वैसे ही निभा सकते हैं जैसे कि उन्होंने चेन्नई में तिहरा शतक जमाकर निभाई थी" "यह बहुत शानदार है जब एक युवा खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करता है, लेकिन हम जानते हैं कि अजिंक्य रहाणे ने इस टीम के लिए क्या किया है, उन्होंने हर एक परिस्थिति में अदभुत प्रदर्शन किया है": अनिल कुंबले इसके बाद उन्होंने कहा "यह बहुत लाजवाब होता है जब चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह कोई दूसरा बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया जाता है और वह इस तरह का प्रदर्शन करते हुए शानदार तिहरा शतक जमाता है, अपनी टीम के लिए युवा खिलाड़ियों द्वारा ऐसा योगदान बेहद शानदार होता है" आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल चेन्नई में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज़ करुण नायर टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे। उनसे पहले पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग यह कारनामा दो बार कर चुके हैं। उन्होंने पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ जबकि दूसरा तिहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमाया था। इसके अलावा मजेदार बात यह है कि बांग्लादेशी टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने भारतीय दौरे पर आई है। जबकि इससे पहले पाँचों बार भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था। जहां पांच में से चार टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम की हुई हैं। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2015 में खेला गया एक मात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था।