टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है। हालांकि उन्होंने अपनी इस टीम में आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को जगह नहीं दी है। उन्होंने इसकी बजाय एम एस धोनी को अपनी टीम में शामिल किया है।
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान क्रिस गेल, सुरेश रैना, स्कॉट स्टायरिश, पार्थिव पटेल, रॉबिन उथप्पा और अनिल कुंबले ने अपनी -अपनी टीम का चयन किया। इस दौरान अनिल कुंबले ने एबी डीविलियर्स का चयन नहीं किया। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी की वजह से एबीडी को टीम में शामिल करना मुश्किल है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अनिल कुंबले ने कहा,
मेरी टीम में एबी डीविलियर्स का होना मुश्किल है क्योंकि एम एस धोनी पांचवें नंबर पर कप्तान और विकेट कीपर के तौर पर टीम में आते हैं। इसके बाद छठे नंबर पर किरोन पोलार्ड आते हैं। मैं ये देखूंगा कि छठे नंबर पर कौन सा प्लेयर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट डालता है और मुश्किल परिस्थितियों से टीम को मैच कैसे जिता सकता है। इसके अलावा किसने ज्यादा टाइटल जीते हैं, ये भी मैटर करता है।
आपको बता दें कि सभी दिग्गजों ने मिलकर जो ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है उसमें ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली को शामिल किया है। क्रिस गेल ने केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कई विस्फोटक पारियां खेली थीं। उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक और सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। वहीं विराट कोहली की अगर बात करें तो उन्होंने भी ओपनर के तौर पर काफी रन आईपीएल में बनाए हैं।
तीसरे नंबर पर सुरेश रैना को सेलेक्ट किया गया है जिनका परफॉर्मेंस सीएसके के लिए काफी जबरदस्त रहा था। वो मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हैं। वहीं चौथे नंबर पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और पांचवें नंबर पर एबी डीविलियर्स को रखा है। इसके बाद एम एस धोनी, हार्दिक, सुनील नारेन, युजवेंद्र चहल, बुमराह और मलिंगा का नंबर आता है।
दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नारेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।