इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जीतने के अवसरों पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विजेता बनने के लिए परिस्थितियां आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे ऑलराउंडर के साथ गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार है ऐसे में निरंतर 20 विकेट लेने की क्षमता भी हम रखते हैं। आगे उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी की तरफ ध्यान दिया जाए, तो हमारे पास काफी अच्छा अनुभव है। पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों का टेस्ट खेलने का औसत 50 का है। खिलाड़ियों ने पहले भी इंग्लैंड का दौरा किया है इसलिए परिस्थितियों से वाखिफ हैं। इसके अलावा जम्बो के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय स्पिनरों के लिए यह अच्छा दौरा साबित हो सकता है। वे इस दौरे में अहम भूमिका निभाएँगे। इसके अलावा यो-यो टेस्ट के बारे में कुंबले ने कहा कि खिलाड़ियों को बताया गया होगा कि यह उनका बैंच मार्क है। उन्हें नम्बर के बारे में बताया गया है कि इसे पार करना है अन्यथा आप टीम के साथ नहीं हो सकते। गौरतलब है कि इस बार यो-यो टेस्ट थोड़ा मुश्किल कर दिया गया था और मोहम्मद शमी के अलावा अम्बाती रायडू जैसे शानदार खिलाड़ी इसमें फेल हो गए। रायडू को वन-डे टीम में चुना गया था लेकिन उनके स्थान पर सुरेश रैना को शामिल कर लिया गया। रैना ने टेस्ट पास कर लिया था। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया शुक्रवार को रवाना हो गई। आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मुकाबलों के बाद टीम को इंग्लैंड जाना है। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में सीमित ओवर सीरीज खेलेगी। इसमें 3 वन-डे और 3 टी20 मुकाबले शामिल हैं।