सभी इंडियन क्रिकेट फैंस काफी दिनों से एक बात का इंतज़ार कर रहे हैं, और वो है भारतीय कोच की घोषणा होना। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से ही ये पद खाली पड़ा है, और इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब इस पद के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है, पर कहा जा रहा है की पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले इस रेस में सबसे आगे हैं। 10 लोगों का इंटरव्यू करने के बाद क्रिकेट एड्वाइज़री कमेटी के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने शायद अपना डिसिज़न ले लिया है। कहा जा रहा है की आज बीसीसीआई के अध्यक्ष अजय शिरके को नाम भेज दिया जाएगा, इस वीक के अंत तक कोई फैसला भी हो सकता है। सूत्रों के अनुसार अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, स्टुअर्ट लॉ, टॉम मूडी और प्रवीण आमरे का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ था। और इसी सूत्र के अनुसार अनिल कुंबले का नाम सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें की इससे पहले अनिल कुंबले ने इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रैंचाईज़ी मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को मैंटर किया है। बाकी लोगों में अनिल कुंबले का नाम CAC को सबसे अनुकूल लगा।