Indian Bowlers Most ODI Wickets Against Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुए कुछ दिन हो गए हैं। लेकिन फैंस को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। वर्ल्ड क्रिकेट में इस ब्लॉकबस्टर मैच को लेकर फैंस का क्रेज अपने शबाब पर है। 23 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये दोनों ही टीमें टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में लंबा इतिहास रहा है। दोनों ही टीमों के बीच आपसी भिड़ंत में भारतीय टीम के कुछ गेंदबाजों ने जबरदस्त जलवा दिखाया है। भारत के कई गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में विकेट की झड़ा लगा चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं वो 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।
3. वेंकटेश प्रसाद- 43 विकेट
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में वेंकटेश प्रसाद का नाम भी खूब चर्चा में रहता था। इस गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जलवा देखने को मिला है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अक्सर ही कमाल की गेंदबाजी की। वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो उन्होंने 1994 से 2000 तक पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 28.90 की बढ़िया औसत के साथ 43 विकेट झटके।
2. जवागल श्रीनाथ- 54 विकेट
भारतीय क्रिकेट में जब भी तेज गेंदबाजों की बात करें तो जवागल श्रीनाथ का नाम नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने लंबे समय तक टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली है। श्रीनाथ ने भारत के लिए 1991 से 2003 तक लगातार क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले। श्रीनाथ ने पाक से खेले गए मैचों में 30.68 की औसत से 54 विकेट झटके हैं।
1. अनिल कुंबले- 54 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाजों में से एक पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का अपने दौर में जलवा रहा है। जम्बो के नाम से मशहूर रहे इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में तो महारथ हासिल की है। साथ ही वनडे में भी खूब कमाल किया है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पाक के खिलाफ 1990 से 2005 तक कुल 34 वनडे मैच खेले, जिसमें 24.25 की अच्छी औसत से 54 विकेट झटके।