भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अनिल कुंबले अनुशासन को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स सामने आई है कि कुंबले ने एक नियम बनाया है। जिसके मुताबिक टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मीटिंग, ट्रेनिंग सेशंस या कहीं भी देर से पहुंचा तो उस पर 50 डॉलर का जुर्माना लेगा। भारतीय टीम कुंबले की निगरानी में अपनी पहली सीरीज़ 21 तारीख से खेलेगी।
भारत और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट XI के बीच अगला वॉर्म अप मैच 14 जुलाई से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने नेविस के बीच और समुद्र में समय बिताया और कुछ प्लेयर्स ने ट्विटर पर फोटो भी पोस्ट की।
अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वॉश आउट करने में कामयाब रही तो वो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी। इससे टीम का आने वाली सीरीज़ से पहले मनोबल बढ़ेगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 13 टेस्ट खेलने हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के साथ हुए पहले वॉर्म अप मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक का अच्छा लुत्फ उठा रहे हैं।
(कप्तान विराट कोहली के साथ नेविस में घूमते हुए)With the skipper @imVkohli on a visit to Nevis @BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/NdnjCw8bf2
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 12, 2016
(टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए)Fun time with the boys @imVkohli @SDhawan25 @imjadeja @imShard @BCCI #TeamIndia pic.twitter.com/yVKQdbRC9e
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) July 12, 2016
Fun time with boys #teambonding #family pic.twitter.com/cm3O4cBXLm
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) July 12, 2016