भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद करार को आगे बढ़ाने के लिए सोच विचार करने का तय किया है। कोच कुंबले के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड जा रही है। बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "हम जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले का कोचिंग करार चैंपियंस ट्रॉफी तक है। मैं चाहूँगा कि कुम्बले आगे भी भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। इस फैसले पर सोच विचार बीसीसीआई के अधिकारी टूर्नामेंट के बाद ही करेंगे।" आपकों बता दें कि कुम्बले भारतीय टीम के साथ पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से कोच के पद पर बने हुए हैं। उन्होंने लम्बे समय से भारतीय टीम के डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री के स्थान पर नियुक्त किया गया था। कुम्बले को 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भारतीय टीम का कोच बनाया गया था, जिसका कार्यकाल इस साल जून में खत्म हो जाएगा। कुंबले के नेतृत्व में भारत ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया है। पिछले एक साल में खेले गए 17 मैचों में भारत ने 12 में जीत और केवल 1 मैच में हार का समाना किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से हराया था। उसके बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश का सफाया कर घरेलू सीरीज में भी अपना जलवा दिखाया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल एक मैच में मुंह की खानी पड़ी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया था। कुंबले के नेतृत्व में भारत ने 2 वनडे सीरीज भी खेली है और दोनों में जीत हासिल की है। कुम्बले ने कोच के रूप में भारत को काफी कामयाबी दिलवाई है। अब उनका लक्ष्य भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने का है। भारतीय टीम की कामयाबी की बिसात मैदान से बाहर कुंबले ने ही बिछाई है। अगर प्रबंधक समिति के आदेशानुसार बीसीसीआई नए कोच कॉन्ट्रैक्ट को फिर से कुंबले को देती है तो यह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन रहेगा। कोच कुंबले और कप्तान कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी कड़ी मेहनत शुरू कर दी है, जिसका नतीजा हमें 4 जून से शुरू हो रहे पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान से पता चल जाएगा।