भारतीय टीम (India Cricket team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) तो अर्शदीप सिंह से इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्हें बाएं हाथ के गेंदबाज से जहीर खान (Zaheer Khan) के नक्शेकदम पर चलकर भारत के लिए बेहतरीन चीजें करने की उम्मीदें जाग गई हैं।
आईपीएल में अनिल कुंबले की कोचिंग में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्शदीप सिंह को भारत की टी20 टीम में जगह मिली। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मेलबर्न में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर तीन विकेट लिए। इसमें पहली गेंद पर बाबर आजम का विकेट शामिल है। अर्शदीप के स्पेल की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 159/8 के स्कोर पर रोका और आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के ओपन माइक प्रोग्राम पर बातचीत करते हुए अनिल कुंबले ने कहा, 'मैं अर्शदीप सिंह से बहुत प्रभावित हुआ। वो किस तरह आए। मैंने उनके साथ तीन साल काम किया और टी20 प्रारूप में मुझे उनका विकास नजर आया है। पिछले साल का आईपीएल सबसे शानदार उदाहरण था कि वो किस तरह दबाव संभालते हैं।'
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'उन्होंने संभवत: टीम के लिए कड़े ओवर डाले और हां, आप हमेशा टी20 गेम में विकेट कॉलम पर ध्यान नहीं देते हैं। आप देखते हैं कि किस पल आकर गेंदबाज ने ओवर डाला था और उसमें क्या सुधार दिखाया। यह शानदार है। हमने देखा कि भारत-पाकिस्तान मैच में 90,000 से ज्यादा लोग एमसीजी पर मौजूद थे तो खेलना चुनौतीपूर्ण होता है।'
कुंबले ने कहा, 'तो हां, अर्शदीप निश्चित ही परिपक्व हुए और मैं उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। संभवत: जहीर खान ने भारत के लिए जो किया, मैं अर्शदीप से उसी प्रकार की उम्मीद करता हूं कि भारत के लिए कुछ अच्छी चीजें करें।'
अनिल कुंबले ने साथ ही बताया कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है। पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान को चुना, जिसमें शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने कहा, 'पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में उनके पास ऑलराउंडर की कमी है। ऑस्ट्रेलिया का पूरा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। भारत के पास अच्छे स्पिनर्स हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मेरे ख्याल से पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है।'