सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के डेब्यू टेस्ट मैच में रन आउट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका बैड लक सरफराज खान के साथ जुड़ गया है। कुंबले के मुताबिक अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वो भी रन आउट हुए थे और उन्होंने सरफराज को उनका डेब्यू कैप दिया और इसी वजह से वो भी रन आउट हो गए।
सरफराज खान को लंबे समय के बाद इंडियन टीम की तरफ से डेब्यू का मौका मिला। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। सरफराज खान को अपना डेब्यू टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से मिला।
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। सरफराज और रविंद्र जडेजा के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और रविंद्र जडेजा की एक गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए। उनके इस तरह से आउट होने से कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए थे।
मैं भी अपने डेब्यू में रन आउट हुआ था - अनिल कुंबले
वहीं जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अनिल कुंबले ने सरफराज खान के रन आउट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सरफराज उस पार्टनरशिप में डॉमिनेट कर रहे थे। जडेजा मुझे लगता है कि शेल में चले गए थे, जहां पर वो अपने फैसलों को लेकर स्पष्ट नहीं थे। शायद वो एक कारण था या शायद मैंने अपना बैड लक सरफराज को पास कर दिया, क्योंकि मैं भी अपने डेब्यू में रन आउट हुआ ही हुआ था। लेकिन कम से कम उन्होंने 65 (62) रन तो बनाए।
आपको बता दें कि डेब्यू टेस्ट मैच में इस तरह की पारी खेलकर सरफराज ने हर किसी को काफी प्रभावित किया है।