अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बयान जारी किया

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हाल ही में इस्तीफ़ा देने वाले अनिल कुंबले ने ट्विटर के ज़रिये एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने और कप्तान विराट कोहली के बारे में ज़िक्र किया है, वहीँ उन्होंने अपने टीम प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया है। सूत्रों के हवाले से अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच अनबन की ख़बरें पहले से ही प्रकाश में आती रही हैं, जहां अब अनिल कुंबले ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, "मझे बीसीसीआई ने मंगलवार को पहली बार सूचित किया कि कप्तान मेरे व्यवहार और मेरे कोच बने रहने से खुश नहीं हैं, तब से मैं काफी हैरान हूं। मैंने एक कोच और कप्तान की हमेशा इज्ज़त की है। इसलिए मैंने यह कदम उठाया है।" अनिल कुंबले के अनुसार, "व्यावसायिकता, अनुशासन, प्रतिबद्धता, ईमानदारी, पूरक कौशल और विविध विचार मेरे महत्वपूर्ण लक्षण हैं, जिनको मैं अपनी ज़िन्दगी में सबसे पहले जगह देना पसंद करता हूं। साझेदारी को प्रभावी बनाने के लिए भी ये सभी लक्ष्ण बहुत अहम हैं।" इसके बाद उन्होंने लिखा, "मैं अपने टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने की सलाह दी, क्रिकेट सलाहकार समिति का भी मैं शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इस काम की ज़िम्मेदारी सौंपी। मैं हमेशा के लिए अपने देश की महान क्रिकेट परंपरा का शुभचिंतक रहूंगा।" गौरतलब हैं कि अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीँ वह कल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी रवाना नहीं हुए। अनिल कुंबले का यह फैसला क्रिकेट जगत को वाकई में हैरान कर देने वाला है, क्योंकि अनिल कुंबले की निगरानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है। सूत्रों की मानें, तो अनिल कुंबले ने भारतीय टीम का कोच बने रहने से इंकार कर दिया है, वहीँ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अनिल कुंबले के रोबदार व्यवहार से नाखुश थे, जहां उन्होंने अपने हेड कोच की शिकायत अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली से की थी।