अनिल कुंबले के नक्शेकदम पर चलने के बावजूद क्रिकेटर नहीं बनना चाहता उनका बेटा, इस चीज का है शौक

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले और उनके बेटे की तस्वीर (Photo Credit: instagram/anil.kumble, x/ @mipaltan)

Anil Kumble Son Mayas Kumble Photographer: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर उनकी तरह क्रिकेट खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वो मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते दिखे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं। समित का चयन हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम में हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के बेटे मायस ने क्रिकेट को अपना फेवरेट नहीं बताया है। उन्हें फोटोग्राफी का शौक है और वो इस फील्ड में ही करियर बनाना चाहते हैं।

मायस ने किया अपने पिता के दूसरे पैशन को फॉलो

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भी बचपन से फोटोग्राफी का शौक था। अक्सर उन्हें मैच के दौरान कैमरे साथ देखा जाता था। कुंबले के इस पैशन को उनके बेटे मायस भी फॉलो करते हैं। आपको बता दें वो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। साथ ही साथ वो सफारी सागा: वाइल्ड एनकाउंटर्स ऑफ द यंग फोटोग्राफर नाम की किताब भी लिख चुके हैं।

अनिल कुंबले ने अपने बेटे का क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कराया था। हालांकि, अनिल का ये फैसला गलत निकला क्योंकि मायस फोटोग्राफी को अपना दिल दे बैठे थे। उन्होंने सोच लिया था कि वो कुंबले की एक अन्य विरासत को आगे बढ़ाएंगे। छह हफ्ते तक एकेडमी में रहने के बाद मायस ने तय कर लिया था कि वो क्रिकेटर नहीं बनेंगे बल्कि फोटोग्राफी में अपना करियर बनाएंगे। कुंबले ने भी अपने बेटे के फैसले का सम्मान किया और उन्हें फुल-टाइम फोटोग्राफर बनने दिया।

मायस को अभी भी है क्रिकेट का शौक: अनिल कुंबले

वैसे अनिल कुंबले अपने बेटे मायस को क्रिकेटर बनते देखना चाहते थे। कुछ समय पहले मीडिया से बात करते हुए अनिल कुंबले ने बताया था, "मैं और चेतना बच्चों को मैच दिखाने ले जाते थे। वो आईपीएल को देखकर बड़े हुए। बचपन में मायस को क्रिकेट देखना बहुत पसंद था। जिसकी वजह से उसका क्रिकेट एकेडमी में दाखिला भी कराया गया था, लेकिन वहां जाकर मायस को समझ आया कि वह क्रिकेट के लिए नहीं बना है। वह अभी भी मैच को फॉलो करता है, लेकिन उसे देखना पसंद नहीं है।"

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now