भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अपने पहले मिशन वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाने से ठीक पहले फ़ैंस के साथ बातचीत की और उनसे टीम इंडिया का साथ देने की गुज़ारिश भी की। अनिल कुंबले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के ज़रिए मंगलवार को शाम 4 बजे से सवालों और जवाबों का सिलसिला शुरू किया था, जिसके लिए हैशटैग #AskTheCoach भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।
कुंबले और उनके फ़ैंस के बीच कई दिलचस्प सवालों और जवाबों का भी सिलसिला चला, जिसमें से कुछ हम आपके सामने लेकर आए हैं। टीम इंडिया के फ़ैंस ने कोच से हर तरीक़े का सवाल पूछा और 45 वर्षीय इस पूर्व लेग स्पिनर ने शानदार अंदाज़ में सभी का जवाब भी दिया।
#1 क्या हम अनिल कुंबले को एक बार फिर कैमरे के साथ देखेंगे ?
भारतीय क्रिकेट टीम के एक फ़ैन अशोक ने अनिल कुंबले से पूछा कि आपके पास हमेशा कैमरा हुआ करता है, क्या एक कोच के तौर पर भी आप ड्रेसिंग रूम से तस्वीरें लेते हुए नज़र आएंगे। इस सवाल का जवाब कुंबले ने इस तरह दिया।
(बिल्कुल मैं कैमरा ले जाउंगा और उसे पैक भी कर दिया है, कल मैं खोज रहा था तो चार्जर नहीं मिल रहा था...लेकिन अब सबकुछ सही है और हम अच्छी अच्छी तस्वीरें लेंगे...जिसमें वेस्टइंडीज़ के बीच और मैदान शामिल हैं...पर सबसे अच्छा रहेगा टीम इंडिया के जीत के लम्हों की तस्वीर लेना...).@AshokRaghavan #AskTheCoach pic.twitter.com/cQgYdHuhE3
— BCCI (@BCCI) July 5, 2016