भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अपने पहले मिशन वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाने से ठीक पहले फ़ैंस के साथ बातचीत की और उनसे टीम इंडिया का साथ देने की गुज़ारिश भी की। अनिल कुंबले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के ज़रिए मंगलवार को शाम 4 बजे से सवालों और जवाबों का सिलसिला शुरू किया था, जिसके लिए हैशटैग #AskTheCoach भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। कुंबले और उनके फ़ैंस के बीच कई दिलचस्प सवालों और जवाबों का भी सिलसिला चला, जिसमें से कुछ हम आपके सामने लेकर आए हैं। टीम इंडिया के फ़ैंस ने कोच से हर तरीक़े का सवाल पूछा और 45 वर्षीय इस पूर्व लेग स्पिनर ने शानदार अंदाज़ में सभी का जवाब भी दिया। #1 क्या हम अनिल कुंबले को एक बार फिर कैमरे के साथ देखेंगे ? भारतीय क्रिकेट टीम के एक फ़ैन अशोक ने अनिल कुंबले से पूछा कि आपके पास हमेशा कैमरा हुआ करता है, क्या एक कोच के तौर पर भी आप ड्रेसिंग रूम से तस्वीरें लेते हुए नज़र आएंगे। इस सवाल का जवाब कुंबले ने इस तरह दिया।
टीम इंडिया के एक और फ़ैन मौलिन पारिख ने कुंबले से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब सही में कुंबले के लिए भी आसान नहीं था। मौलिन ने कुंबले से ये जानना चाहा कि वह कौन सा बल्लेबाज़ था जिन्हें वह गेंदबाज़ी करने से डरते थे और मौजूदा वक़्त में वह कौन बल्लेबाज़ हो सकता है। देखिए इस सवाल का किस ख़ूबसूरती से अनिल कुंबले ने दिया जवाब...
(मौलिन, सभी भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे थे जिन्हें गेंदबाज़ी करना नेट्स में काफ़ी कठिन होता था और अभी काफ़ी दिनों के बाद मैंने नेट्स पर अपने हाथ घुमाएं हैं अभी भी हाथो में दर्द है, उम्मीद करूंगा कि वेस्टइंडीज़ में भी गेंदबाज़ी करूं... ) #3 एक खिलाड़ी के तौर पर रविंद्र जडेजा के बारे में क्या ख़्याल है आपका ?टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेडा के बारे में एक फ़ैन करण ने कोच से पूछा कि वह जडेजा को कैसा खिलाड़ी मानते हैं, और क्या उन्हें वेस्टइंडीज़ में प्लेइंग-XI में जगह मिल पाएगी। देखिए जडेजा के बारे में क्या कहा टीम इंडिया के नए कोच ने...
(करण, जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं... मुझे लगता है वह वेस्टइंडीज़ में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे... वहां की परिस्थितियां भी भारत की ही तरह हैं... साथ ही साथ मैं बल्ले से भी चाहूंगा कि जडेजा रन बनाएं और टीम के लिए अहम योगदान देंगे...) #4 विदेशों में कैसे सुधरेगा टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड ?कुंबले से एक बेहतरीन सवाल ये भी रहा जो आनंद ने पूछा कि घर में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहता है लेकिन विदेशी सरज़मीं पर भारत अच्छा नहीं खेल पाता, इसके लिए आप क्या करेंगे... जानिए क्या है कुंबले का मास्टर प्लान विदेशों में भारत को सफल बनाने का...
(आनंद ये एक ऐसा सवाल है जो सारे भारतीय के ज़ेहन में घूम रहा होगा, अभी तो बस शुरुआत किया है मैंने कुछ ही दिन हुए हैं टीम के साथ, लेकिन हम ज़रूर कोशिश करेंगे कि वेस्टइंडीज़ में भी जीत मिले और इस टीम को जीत की भूख की आदत दिलाने की मेरे पूरी कोशिश रहेगी, जो इस टीम में है भी... ) #5 आपका नाम 'जंबो' आख़िर पड़ा कैसे ?कुंबले से एक फ़ैन ने ऐसा सवाल भी पूछा जिसे सुनकर कुंबले के चेहरे पर ख़ुशी भी आई और उन्होंने जवाब भी कुछ अलग अदाज़ में दिया। टीम इंडिया के फ़ैन निमिश ने उनसे जाना कि आख़िर कैसे पड़ा उनका नाम जंबो... सुनिए इस सवाल का जवाब कुंबले ने क्या दिया...
(मेरा नाम जंबो किसी और ने नहीं बल्कि दिया है नवजोत सिंह सिद्धू ने... मैं दिल्ली के कोटला में रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ़ से मैच खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फ़ील्डिंग कर रहे थे, और मेरी कुछ गेंद अचानक से उछल रही थी, जिसके बाद ननजोत ने कहा 'जंबो जेट'... बाद में जेट तो हट गया लेकिन जंबो रह गया...)और फिर आख़िर में कुंबले ने अपने सभी क्रिकेट फ़ैंस का शुक्रिया भी अदा किया और उनके लिए एक संदेश भी छोड़ा...
(आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया, बहुत मज़ा आया... अगली बार फिर होगी मुलाक़ात, हमारे साथ रहिए वेस्टइंडीज़ दौरे में और कीजिए हमें फॉलो... एक बार फिर शुक्रिया...)