टीम इंडिया के एक और फ़ैन मौलिन पारिख ने कुंबले से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका जवाब सही में कुंबले के लिए भी आसान नहीं था। मौलिन ने कुंबले से ये जानना चाहा कि वह कौन सा बल्लेबाज़ था जिन्हें वह गेंदबाज़ी करने से डरते थे और मौजूदा वक़्त में वह कौन बल्लेबाज़ हो सकता है। देखिए इस सवाल का किस ख़ूबसूरती से अनिल कुंबले ने दिया जवाब...
(मौलिन, सभी भारतीय बल्लेबाज़ ऐसे थे जिन्हें गेंदबाज़ी करना नेट्स में काफ़ी कठिन होता था और अभी काफ़ी दिनों के बाद मैंने नेट्स पर अपने हाथ घुमाएं हैं अभी भी हाथो में दर्द है, उम्मीद करूंगा कि वेस्टइंडीज़ में भी गेंदबाज़ी करूं... )
Edited by Staff Editor