कुंबले से एक बेहतरीन सवाल ये भी रहा जो आनंद ने पूछा कि घर में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहता है लेकिन विदेशी सरज़मीं पर भारत अच्छा नहीं खेल पाता, इसके लिए आप क्या करेंगे... जानिए क्या है कुंबले का मास्टर प्लान विदेशों में भारत को सफल बनाने का...
(आनंद ये एक ऐसा सवाल है जो सारे भारतीय के ज़ेहन में घूम रहा होगा, अभी तो बस शुरुआत किया है मैंने कुछ ही दिन हुए हैं टीम के साथ, लेकिन हम ज़रूर कोशिश करेंगे कि वेस्टइंडीज़ में भी जीत मिले और इस टीम को जीत की भूख की आदत दिलाने की मेरे पूरी कोशिश रहेगी, जो इस टीम में है भी... )
Edited by Staff Editor