कुंबले से एक फ़ैन ने ऐसा सवाल भी पूछा जिसे सुनकर कुंबले के चेहरे पर ख़ुशी भी आई और उन्होंने जवाब भी कुछ अलग अदाज़ में दिया। टीम इंडिया के फ़ैन निमिश ने उनसे जाना कि आख़िर कैसे पड़ा उनका नाम जंबो... सुनिए इस सवाल का जवाब कुंबले ने क्या दिया...
(मेरा नाम जंबो किसी और ने नहीं बल्कि दिया है नवजोत सिंह सिद्धू ने... मैं दिल्ली के कोटला में रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ़ से मैच खेल रहा था और सिद्धू मिड ऑन पर फ़ील्डिंग कर रहे थे, और मेरी कुछ गेंद अचानक से उछल रही थी, जिसके बाद ननजोत ने कहा 'जंबो जेट'... बाद में जेट तो हट गया लेकिन जंबो रह गया...)और फिर आख़िर में कुंबले ने अपने सभी क्रिकेट फ़ैंस का शुक्रिया भी अदा किया और उनके लिए एक संदेश भी छोड़ा...
(आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया, बहुत मज़ा आया... अगली बार फिर होगी मुलाक़ात, हमारे साथ रहिए वेस्टइंडीज़ दौरे में और कीजिए हमें फॉलो... एक बार फिर शुक्रिया...)
Edited by Staff Editor