अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय टीम का नया कोच बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने गुरूवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के नए कोच की घोषणा की। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कुंबले के नाम की घोषणा करते हुए कहा, 'बीसीसीआई ने पारदर्शिता रखते हुए प्रमुख कोच का चयन किया है। क्रिकेट सलाहकार समिति से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया कि अनिल कुंबले अगले एक साल के लिए भारतीय टीम के प्रमुख कोच होंगे। प्रमुख कोच के रूप में कुंबले की पहली जिम्मेदारी वेस्टइंडीज दौरे की होगी।' भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई के पास 57 आवेदन आए थे, जिसमें से 21 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। अनिल कुंबले ने कोच पद की रेस में प्रमुख रूप से रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा। दरअसल, रवि शास्त्री और अनिल के बीच कोच बनने की जद्दोजहद चल रही थी। भारतीय टीम के प्रमुख कोच का पद 2015 वर्ल्ड कप के बाद से खली था। टीम इंडिया के कोच तब डंकन फ्लेचर थे। इसके बाद रवि शास्त्री को टीम निदेशक बनाया गया था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मंगलवार को कोलकाता में शॉर्ट लिस्ट किए उम्मीदवारों के इंटरव्यू किए थे। जानकारी मिली कि अनिल कुंबले ने सबसे बढ़िया प्रेजेंटेशन दिया था, जिससे सीएसी काफी प्रभावित हुई थी। इसके अलावा बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी कोच का नाम जानने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने बुधवार तक अपने नाम की सिफारिश भेज दी थी। अनिल कुंबले का अंतरराष्ट्रीय करियर टेस्ट : 132 मैच, 619 विकेट, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- 74/10 विकेट वन-डे : 271 मैच, 337 विकेट, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- 12/6 विकेट