आरपी सिंह ने बताया आखिर क्यों अनिल कुंबले हैं उनके फेवरेट कप्तान

आरपी सिंह
आरपी सिंह

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंदबाज की मानसिकता और मनोदशा को समझते थे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा है कि वो जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे, तब उनके सबसे पसंदीदा कप्तान अनिल कुंबले थे। अनिल कुंबले के नेतृत्व में आपी सिंह ने केवल 6 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए।

अनिल कुंबले की कप्तानी की तारीफ करते हुए आरपी सिंह ने कहा,'अनिल कुंबले खुद एक गेंदबाज थे और वो मेरे करियर के सबसे अच्छे कप्तान थे। मैंने उनकी अगुवाई में कुछ ही मैच खेले लेकिन वो एक गेंदबाज की मनोदशा को समझते थे। अगर मैं इन स्विंग कराने के बारे में सोचता था तो कुंबले कहते थे कि नहीं इस वक्त आउट स्विंग कराने की ही जरूरत है। राहुल द्रविड़ ऐसा नहीं करते थे, क्योंकि वो एक बल्लेबाज थे।'

ये भी पढ़े- फोटो गैलरी: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी तारीफ की है। सौरव गांगुली के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा,'हर कप्तान का अपना तरीका होता है। सौरव गांगुली ने मुझे नई गेंद दी और गेंदबाजी करने के लिए कहा। पहली गेंद वाइड, दूसरी गेंद वाइड लेकिन उन्होंने कहा कि यह सभी के साथ होता है। इसलिए, वह कप्तान थे, जो कहते थे कि 'मुझे कोई चिंता नहीं होगी कि हम जीतेंगे।'

आरपी सिंह ने साल 2005 में भारत के लिए खेलना शुरू किया था और वो काफी कम समय में ही टीम के लिए सभी फार्मेट में खेलने लगे। दक्षिण अफ्रीका में साल 2007 में टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया को टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी और विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 12 विकेट लिए।

Quick Links