भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और अपने समय के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव दिया है। बता दें कि रविवार को एक प्रतिपादन में अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के फायदे के लिए अपनी राय रखी थी, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध करते हुए संजय बांगर को टीम इंडिया का सहायक कोच बनाने की बात रखी। इस प्रस्तुति का शीर्षक "कोचिंग सेट अप: इंडियन क्रिकेट टीम" था। बकौल, अनिल कुंबले "संजय बांगर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं, मेरे हिसाब से उनको भारतीय टीम का सहायक कोच नियुक्त कर देना चाहिए।" इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य भारतीय क्रिकेट के हर एक प्रारूप को बढ़ावा देना था, जिसमें अनिल कुंबले ने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कोचिंग से लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट तक के तमाम सुझावों को अन्य अधिकारीयों के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से टीम इंडिया की कोचिंग पर तवज्जो दिया। आपको बता दें कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के मुख्य कोच तथा संजय बांगर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं, जहां अनिल कुंबले संजय बांगर को भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में देखना चाहते हैं, वहीँ इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया है। गौरतलब है कि 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि अनिल कुंबले के कार्यकाल में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा पाती है या नहीं। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहा, तो यह लगातार दूसरा मौका होगा, जब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाएगी। याद हो 2013 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जिसके बाद टीम इंडिया के फैंस दोबारा उम्मीद कर रहे हैं कि भारत इस कारनामे को फिर से दोहरा पाए। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ आयोजित होगा।