भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की काफी तारीफ की है। आशीष नेहरा ने कहा है कि अनिल कुंबले गेंद से भारत के सबसे बड़े मैच विनर थे। वो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते थे।
आशीष नेहरा ने अनिल कुंबले को दिग्गज गेंदबाजों के ग्रुप से चुना, जिनमें भागवत चंद्रशेखर, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में आशीष नेहरा ने कहा,
मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि अनिल कुंबले गेंद के साथ भारत के सबसे बड़े मैच विनर थे।
इसके अलावा आशीष नेहरा अनिल कुंबले से जुड़ी अपनी यादें भी ताजा की और बताया कि उन्होंने कुंबले को पहली बार कहां देखा था।
पहली बार मैंने उनको टीवी पर भारत के लिए खेलते हुए देखा था। वो बड़े-बड़े चश्मे पहनते थे लेकिन जब आप लगातार खेलते रहते हैं तो फिर हर 5-6 साल में स्टाइल बदल जाता है।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की ऑल टाइम इलेवन का किया चयन
अनिल कुंबले को लेकर ब्रेट ली ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं अनिल कुंबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली ने कहा है कि अनिल कुंबले इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं और उससे उनको काफी फायदा होगा।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में ब्रेट ली ने कहा कि अनिल कुंबले जैसा कोच होने से टीम को काफी फायदा होगा। कुंबले के पास जितना अनुभव है, जितनी जानकारी गेम के बारे में उन्हें है उससे निश्चित तर पर टीम को फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि अनिल कुंबले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 619 विकेट टेस्ट मैचों में चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की और कोच भी रहे। अब वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं और अपनी कोचिंग में वो टीम को पहली बार चैंपियन बनाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और अभी भी सीरीज जीत सकती है - इंजमाम उल हक