वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले ही रहेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज निश्चित किया है कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले ही टीम के मुख्य कोच रहेंगे। 23 जून से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर 5 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और 1 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान भी आज ही कर दिया गया है, जिसकी कमान विराट कोहली के पास ही होग। टीम में रोहित शर्मा और बुमराह को आराम दिया गया है। टीम की घोषणा करते समय कुंबले के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया पर उसके थोड़ी ही देर बाद "प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया"(PTI) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि बीसीसीआई ने कुंबले को ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के साथ रखा है।

अनिल कुंबले का करार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद 23 जुलाई को समाप्त हो रहा है, जहाँ आज सेमीफाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ रही है। बीसीसीआई पहले ही नये कोच के लिए विज्ञापन भी जारी कर चूका है, जिसके बाद से कई लोग टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन पत्र डाल चुके हैं, जिसमे खुद कुंबले के अलावा वीरेन्द्र सहवाग, लालचंद्र राजपूत, टॉम मूडी, दोडा गणेश और रिचर्ड पायबस शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत से पूर्व कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच अनबन की खबरें खूब चर्चा में रही थी, लेकिन उसके बाद खुद विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि इन बातों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। अब कुंबले वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम के साथ जा रहे हैं, जिसका मतलब साफ है कि उनके और कोहली के बीच ऐसा कुछ नहीं है, जैसी ख़बरें आई थी।