अगर आपको नंबर 1 बनना है, तो आपको पिचों के बारे में नहीं सोचना चाहिए: अनिल कुंबले

भारत को अपने घरेलू सीजन में इस बार अगले 6 महीने में 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के साथ 22 सितम्बर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ये बताया कि उनके हिसाब से भारतीय टीम को क्या करना चाहिए। इस सीरीज में जीत हासिल कर भारत फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आना चाहेगी। वेस्टइंडीज में चौथे टेस्ट के बारिश के कारण ड्रॉ होने से भारतीय टीम को नंबर 1 से हटना पड़ा था और उनकी जगह पाकिस्तान की टीम नंबर 1 बन गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को अगली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 9 नवम्बर से शुरू होगी। इसके बाद भारत को अगले साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट खेलने हैं। वेस्टइंडीज गई विराट कोहली की 17 सदस्यीय टीम में से न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को निकाल दिया गया है। गौतम गंभीर के दिलीप ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ही टीम में बरक़रार रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने का भारत को फायदा हो सकता है लेकिन अनिल कुंबले ने अपने कुछ अलग विचार दिए हैं। उन्होंने कहा," जब मैं कप्तान था और हम भारत में खेलते थे, तब मुझसे मीडिया सबसे पहला यही सवाल पूछती थी पिच के बारे में आपका क्या ख्याल है? ये ज्यादा जरुरी है कि हम उस पिच पर कैसा खेलते हैं। भारतीय मीडिया पिच को लेकर कहीं की भी मीडिया से ज्यादा सवाल करती है। लेकिन अगर एक टीम के तौर पर आपको नंबर 1 बनना है तो आपको पिचों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।" कुंबले ने ये भी कहा कि 13 टेस्ट मैच और हर मैच में सिर्फ लगभग 3-4 दिन का अंतर रहेगा और उसमें एक दिन एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने में लग जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर पड़ सकता है। ये जरुरी है कि सभी खिलाड़ी पूरे सीजन में फिट रहे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा।