ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार को लेकर पूर्व कप्तान ने इन प्लेयर्स पर उठाए सवाल

Nitesh
भारतीय टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा
भारतीय टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Womens Team) के खिलाफ टीम को पांचवें टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर बल्लेबाजों पर सवाल उठाए हैं। अंजुम चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर अच्छी पार्टनरशिप बनाने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें एक और शिकस्त झेलनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम को 54 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में 142 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम को इस सीरीज में केवल दूसरे मैच में ही जीत मिली थी और इसके अलावा बाकी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए गेंदबाजी काफी चिंता का विषय रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर बनाए।

अंजुम चोपड़ा ने भारत की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

वहीं बल्लेबाजी में भी टीम की ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहीं। अंजुम चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'शेफाली वर्मा को कुछ मौके मिले लेकिन इस बार वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं। अगर आपके ओपनर्स ही अच्छी शुरूआत नहीं देंगे तो फिर दबाव निश्चित तौर पर मिडिल ऑर्डर पर आ जाएगा और आप पहले से ही एक बल्लेबाज कम हैं।'

अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा 'हरलीन देओल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन एक बार फिर टीम पार्टनरशिप नहीं बना पाई। टीम को ये सोचना होगा कि टॉप ऑर्डर के फेल होने पर कौन सी ऐसी बल्लेबाज हैं जो स्कोर को आगे ले जा सकती हैं। भारतीय खिलाड़ियों के अंदर निरंतरता की कमी दिख रही है। दोनों ओपनर टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रही हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now