आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए जो प्लेइंग इलेवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेल सकती है। अंजुम चोपड़ा के मुताबिक कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक बदलाव करना चाहिए। उन्हें शिखा पांडे की जगह देविका वैद्य को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मैच आयरलैंड से है। अगर टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। हालांकि अगर टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार मिलती है तो फिर नेट रन रेट से फैसला होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी। वेस्टइंडीज और भारत में से जिस भी टीम का नेट रन रेट बेहतर रहेगा वही टीम सेमीफाइनल में जाएगी। हालांकि भारतीय टीम चाहेगी कि वो आयरलैंड को हराकर सीधे तौर पर अंतिम-4 में अपनी जगह बनाएं।
देविका वैद्य की हो प्लेइंग इलेवन में वापसी - अंजुम चोपड़ा
अंजुम चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'भारतीय टीम ने हर एक मुकाबले में बदलाव किए हैं। हरलीन देओल बाहर गई थीं और देविका वैद्य अंदर आई थीं। इसके बाद देविका वैद्य बाहर गईं और शिखा पांडे अंदर आईं। आयरलैंड के खिलाफ आपको वो चेंज करना चाहिए जो आपको लगे कि ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, क्योंकि भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से ही खेलना पड़ सकता है। कंडीशंस को देखते हुए आयरलैंड के खिलाफ भारत को अपने प्लेइंग इलेवन का चयन करना चाहिए। अगर मुझे टीम चुननी हो तो मैं देविका वैद्य को वापस लाउंगी। इसकी वजह ये है कि उनके आने से लेग स्पिन के अलावा बैटिंग का भी ऑप्शन मिलता है। न्यूलैंड्स के मैदान में आपको एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होती ही है।'