Ankit Chatterjee youngest Debutant for Bengal: रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर का रोमांच शुरू हो गया है। एलीट ग्रुप C में बंगाल का सामना हरियाणा से हो रहा है। इस मुकाबले में अंकित चटर्जी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, 15 वर्षीय अंकित बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रतिभाशाली अंकित चटर्जी को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने का मौका है। ये उनके लिए एक बड़ा अवसर है। अंकित ने बंगाल के लिए 15 साल और 316 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बंगाल की टीम के मौजूदा कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला को पीछे छोड़ दिया है। अंकित अभी 10वीं कक्षा के छात्र हैं और श्यामबाजार क्लब के लिए खेलते हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे, इस मुकाबले की बात करें तो बंगाल ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी चुनी है। 25 ओवरों तक हरियाणा ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे। बंगाल की कोशिश जल्द से जल्द हरियाणा की पारी को समेटने की है।
रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में कई दिग्गज हुए फ्लॉप
रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में राष्ट्रीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियो के नाम शामिल हैं। दिल्ली की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन ही बना पाए। पंत का ऑस्ट्रेलिया दौरे वाला लचर प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी जारी है।
हालांकि, रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और पंजा खोला। गिल पंजाब के कप्तान बनाए गए हैं, लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन ही आए। पंजाब का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और पूरी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई। मुंबई की ओर से खेल रहे रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन ही बना सके और जायसवाल 4 रन का योगदान दे पाए। इन प्रमुख खिलाड़ियों के इस तरह के प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं।