दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम ने 4 अतिरिक्त गेंदबाजों को टीम में शामिल करने पर फैसला किया था, जिसमें मोहम्मद सिराज, आवेश खान, बेसिल थम्पी और नवदीप सैनी का नाम शामिल था। इन सभी गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए शामिल किया गया लेकिन नवदीप सैनी के स्थान पर उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को इस दौरे के लिए चुना गया है। अंकित राजपूत ने एक निजी स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाइट से इस खबर की सूचना देते हुए कहा कि हाँ यह खबर सच है कि मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए जा रहा हूँ। नवदीप इस दौरे पर नहीं जा रहे हैं, तो मुझे उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। मुझे इस खबर को सुनते ही बहुत आश्चर्य हुआ और बीसीसीआई द्वारा एक ईमेल से मुझे इस खबर की सुचना मिली। अंकित ने अपने चयन को लेकर आगे कहा कि आखिरकार मुझे भारत के लिए एक मौका मिला और भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करना मेरे लिए शानदार रहेगा। अभी मैंने इस दौरे के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई है। मैं वहां की परिस्थितियों के अनुसार ही टीम मैनेजमेंट के हिसाब से अपनी गेंदबाजी करूँगा और यह दौरा मेरे लिए एक बेहरतीन मौके के रूप में होगा। अंकित राजपूत ने इस साल रणजी सत्र में 5 मैचों में 34.38 के औसत से 18 विकेट हासिल किये हैं और साथ ही इस साल हुए आईपीएल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से उनका प्रदर्शन शानदार रहा। राजपूत ने उत्तर प्रदेश की तरफ से 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। भारतीय टीम के लिए उन्हें अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी के स्थान पर चुना गया है। भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 28 दिसंबर को रवाना होगी और दौरे का पहला मैच 5 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।