Anmolpreet Singh smashed fastest List A hundred by an Indian batter: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट के पहले ही दिन बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली और इस दौरान किसी भी भारतीय द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अभी तक यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान के नाम दर्ज था लेकिन अब 14 साल बाद उन्हें अनमोलप्रीत ने पीछे छोड़ दिया है। अनमोलप्रीत ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अपनी टीम पंजाब को एकतरफा जीत दिलाई।
(अपडेट जारी है)
Edited by Prashant Kumar