IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, अब तोड़ा युसूफ पठान का महारिकॉर्ड; सिर्फ 35 गेंदों में जड़ा शतक

Rajasthan Royals v Sunrisers Hyderabad - IPL - Source: Getty
Rajasthan Royals v Sunrisers Hyderabad - IPL - Source: Getty

Anmolpreet Singh smashed fastest List A hundred by an Indian batter: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है और टूर्नामेंट के पहले ही दिन बड़ा रिकॉर्ड टूट गया। पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली और इस दौरान किसी भी भारतीय द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अभी तक यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान के नाम दर्ज था लेकिन अब 14 साल बाद उन्हें अनमोलप्रीत ने पीछे छोड़ दिया है। अनमोलप्रीत ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत अपनी टीम पंजाब को एकतरफा जीत दिलाई।

अनमोलप्रीत सिंह बने सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़ने वाले भारतीय

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी की जबरदस्त शुरुआत की। पंजाब के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए 48.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 164 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब ने 12.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की इस जबरदस्त जीत में अनमोलप्रीत सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 45 गेंदों में 255 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। इस दौरान अनमोलप्रीत ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम दर्ज था। युसूफ ने साल 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ 42 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, जो अभी तक लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज था। वहीं पिछले साला गुजरात के उर्विल पटेल ने भी 41 गेंदों में शतक जड़ा था।

अगर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की ओवरऑल लिस्ट पर नजर डाली जाए तो टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम है। मैकगर्क ने साल 2023 में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने मैच में 38 गेंदों में 125 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स मौजूद हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications