भारतीय तेज गेंदबाज का कमाल, चटका दिए पारी में सभी 10 विकेट; दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

Neeraj
अंशुल कंबोज ने किया कमाल (Photo Credit- X/@BCCIdomestic)
अंशुल कंबोज ने किया कमाल (Photo Credit- X/@BCCIdomestic)

Anshul Kamboj 10 wickets in Ranji Trophy: हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने कमाल कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में हरियाणा का मैच केरल के खिलाफ चल रहा है जिसकी पहली पारी में अंशुल कंबोज ने केरल के सभी 10 विकेट अकेले चटका दिए हैं। मैच के पहले दिन अंशुल को दो और दूसरे दिन छह विकेट मिले थे। तीसरे दिन जब केरल की पारी समाप्त हुई तब अंशुल बाकी के दो विकेट भी निकाल चुके थे।

अंशुल कंबोज दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

अंशुल ने 30.1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें नौ मेडन ओवर डालते हुए उन्होंने केवल 49 रन खर्च किए और सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए। अंशुल ने तीन बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड और एक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके अलावा अन्य छह बल्लेबाज कैच आउट हुए। इसके साथ ही अंशुल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट मैच की एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं।

रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले वह केवल तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा 1956-57 में प्रेमांगसु चटर्जी और 1985-86 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन ने किया था।

पहले भी चर्चा में रहे हैं अंशुल

23 साल के अंशुल करनाल के रहने वाले हैं और 2022 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैचों में 17 विकेट चटकाते हुए अंशुल ने हरियाणा को चैंपियन बनाया था। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। पिछले सीजन IPL डेब्यू करके अंशुल ने तीन मैचों में दो विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा वह दलीप ट्रॉफी में भी कमाल कर चुके हैं।

इसी साल अनंतपुर में खेले गए दलीप ट्रॉफी के एक मैच में अंशुल ने 69 रन देकर आठ विकेट चटका दिए थे। वह हाल ही में इंडिया ए के साथ इमर्जिंग एशिया कप खेलने ओमान भी गए थे। अपना 19वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे अंशुल 50 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। सफेद और लाल दोनों गेंद की क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications