बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का मानना है कि विराट कोहली को बेवजह अनिल कुंबले के इस्तीफे वाले मुद्दे पर घसीटा जा रहा है। उनका मानना यह है कि अब कोहली- कुंबले वाले मुद्दे पर बातें बंद हो जानी चाहिए क्योंकि जब कुंबले कोच बने थे तो किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई थी। अनुराग ठाकुर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा "विराट को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है। कोहली टीम का भविष्य हैं और वो आने वाले 10 सालों में टीम को नये मुक़ाम तक ले जा सकते है। यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय क्रिकेटर को निशाना नहीं बनाया जा रहा है, पूर्व कप्तान भी इससे गुजर चुके हैं।" पूर्व अध्यक्ष ने वर्तमान के प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ऐसे मुद्दों को संभालने की काबिलियत ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई में कार्यरत पिछले लोग ऐसे मुद्दे हो संभालने में ज्यादा कुशल थे। लोगों को बोर्ड का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि बोर्ड ने CAC की सलाह मानकर कुंबले को कोच बनाया पर एक साल का ही करार किया, जिससे अगर भविष्य में कोई परेशानी हो तो बोर्ड अपना फैसला आसानी से ले सके।" पिछले मंगलवार को अनिल कुंबले ने भारतीय मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कुंबले ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर कर इस्तीफे की वजह का खुलासा किया था और बताया था कि उनके इस्तीफे की वजह कप्तान कोहली से उनका विवाद है। जब यही बात विराट कोहली से वेस्टइंडीज में पूछी गयी तो कोहली ने कहा कि अगर ड्रेसिंग रूम की बात वहीँ तक रहे तो ज्यादा सही होगा। जब 2016 में अनिल कुंबले को कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, तो उनके साथ एक साल का करार था। जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा था। जिसके बाद कुंबले का कार्यकाल ना बढ़ाकर बीसीसीआई ने फिर से नये आवेदन मंगवाए और कुंबले को उसमे सीधे प्रवेश मिल गया था। अनुराग तकुर ने आगे कहा "जब कुंबले को 1 साल के लिए कोच बनाया गया तो किसी ने आपत्ति नहीं की। जब तक मैं अध्यक्ष पद पर था उस समय किसी ने कुंबले -कोहली में विवाद की बात नहीं की, जो बोर्ड चला रहे हैं उनसे अब सवाल पूछना चाहिए कि यह विवाद कैसे उठा? बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 9 जुलाई कर दी है। उन्हें उम्मीद है कि और ज्यादा से ज्यादा लोग इस पद ले लिए आवेदन डालेंग। बीसीसीआई पहले ही बता चुका है कि श्रीलंका दौरे से पहले नये कोच के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।