चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच को लग सकता है बड़ा झटका

2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में होने वाला है और इसमें चिर प्रतिद्वंदी भारत और पक्सितन को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 2007 वर्ल्ड टी20 से हुए 8 बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में रही हैं। इन सभी मुकाबलों में भारत ने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है। हालांकि दोनों टीमों के बीच हालिया समय में ज्यादा मैच नहीं हुए हैं और इसका प्रमुख कारण दोनों देशों के बीच की राजनितिक अस्थिरता है। हाल ही में उरी में भारतीय सेना पर हमला किया गया था और इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी हमला किया। इस कारण अभी माहौल काफी गंभीर है और इसी वजह से बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है। ठाकुर में आईसीसी से ये अपील की है कि बड़े टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाये। उन्होंने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों टीमों को एक ग्रुप से हटाने का अनुरोध किया है। अनुराग ठाकुर ने इसके पीछे लोगों की भावनाओं का हवाला दिया है। वैसे उन्होंने ये भी कहा कि नॉकआउट मैच में अगर दोनों टीमों को आमने-सामने होना पड़े तो फिर उसे हटाया नहीं जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में 4 जून, 2017 को मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला हुआ था, जिसमें मौजूदा चैंपियन भारत ने बाजी मारी थी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी और उसके बाद से दोनों टीमों ने आपस में टेस्ट नहीं खेला है। जहाँ तक एकदिवसीय सीरीज की बात है तो पाकिस्तान की टीम 2012-13 में भारत के दौरे पर आई थी और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था। वैसे दोनों टीमों के बीच आखिरी तीन वर्ल्ड टी20 में मुकाबला हुआ है और हर बार भारत ने बजी मारी है। 2015 के एकदिवसीय विश्व कप में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था।