अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने को उत्सुक हैं अनुराग ठाकुर

दुनिया में बहुत कम ऐसे खेल हैं जो लगभग हर जगह खेले जाते होंगे पर इनमें से एक खेल ऐसा है जो विश्व के कोने-कोने में मशहूर है, जिसे हम क्रिकेट कहते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ये खेल दुनिया भर में मशहूर है और इसके दर्शक हर छेत्र में मौजूद हैं। जहां तक बात भारतीय समर्थक की है वो अमेरिका जैसे बड़े देश में भी 3.8 मिलियन की संख्या में मौजूद हैं। जिसको मद्देनज़र रखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अमेरिका में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने का मन बना लिया है। इसकी शुरुआत भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले टी-20 मैच से होगी जो 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा, अमेरिका में खेला जायेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा “क्रिकेट के माध्यम से हमारी जड़े अमेरका से जुड़ रही हैं और इसीलिए बीसीसीआई का ये मानना है कि यही सही समय है क्रिकेट को और भी प्रसिद्ध करने का”। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न को भी प्रोत्साहित किया जिस तरह इन दोनों ने मिलकर पिछले साल अमेरिका में ऑल स्टार सीरिज़ का आयोजन किया था। इस सीरिज़ के साथ साथ अमेरिका में सीपीएल के मैचों से मिली प्रतिक्रियाओं से भी ये साफ़ ज़ाहिर हुआ है कि वहां के लोग क्रिकेट के कितने दीवाने हैं। ठाकुर ने इसके साथ ये भी संकेत दिए हैं कि क्रिकेट को दुनिया के और भी बड़े शहरों में फैलाया जा सकता है जहां क्रिकेट कम खेला जाता है, जिनमें मलेशिया, सिंगापूर, कनाडा और युएई शामिल हैं। ठाकुर की क्रिकेट को ग्लोबल सपोर्ट बनाने की ये कोशिश एक बेहतरीन ज़रिया भी है जो दो अलग अलग देशों को एक दूसरे से जोड़े रखेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now