इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अभी टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही। इन तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। खास बात यह है कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इंग्लैंड पहुंच गई हैं। प्रशंसकों से नजरें चुराकर इंग्लैंड पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बुधवार को टीम इंडिया की बस में कप्तान कोहली के साथ नज़र आ ही गईं। इसकी जानकारी एक क्रिकेट फैन ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ बस से उतरती दिख रही हैं।
बता दें कि भारतीय टीम का कोई भी दौरा हो , अनुष्का अपने पति भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की हौंसला -अफ़ज़ाई करने के लिए एक बार स्टेडियम में जरूर आती हैं। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी वह पहले टेस्ट मैच के दौरान द. अफ्रीका के स्टेडियम में नजर आई थीं। इसके अलावा अनुष्का शर्मा आईपीएल के दौरान भी विराट के नेतृत्व में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच देखने अक्सर स्टेडियम में पहुंचती थीं। विराट कोहली भी अनुष्का शर्मा को इस हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद देते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज में जीत हासिल करने के बाद कप्तान कोहली ने जीत का श्रेय पत्नी अनुष्का को दिया था। साथ ही पिछले कुछ समय से इन दोनों की जोड़ी सुर्खियों में बनी रही है।