हाल ही में कुछ प्रकाशकों ने अफवाह फैलाई कि अनुष्का शर्मा की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिल्लौरी' में उनके दोस्त विराट कोहली सह-निर्माता हैं। हालांकि इस बारे में कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि न तो पोस्टर में या फिर ट्रेलर में कोहली को सह-निर्माता का श्रेय दिया गया है। 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म की एक्ट्रेस ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई स्पष्ट करते हुए पत्रकारों को कहा है कि वह दावा करने से पहले आंकड़ों को क्रॉस-चेक कर ले। फिल्लौरी के निर्माता फॉक्स स्टार हिंदी और क्लीन स्लेट फिल्म्स हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 24 मार्च को थिएटरों में रिलीज़ होगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्माता अनुष्का शर्मा इस समय काफी गुस्से में हैं। 28 वर्षीया अनुष्का अपने होम प्रोडक्शन में दूसरी फिल्म रिलीज़ करने की तैयारी में जुटी हुई हैं और उनका मानना है कि उनकी कड़ी मेहनत और इज्जत का मीडिया ने ख्याल नहीं रखा है। उनका सोचना है कि यह सभी अफवाहें इसलिए उड़ाई गई है क्योंकि वह महिला हैं। यह भी सही है कि विराट कोहली के सह-निर्माता की अफवाह उड़ाने से अपने दम पर एक्ट्रेस बनने वाली अनुष्का को तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर मीडिया पर अपना गुस्सा फोड़ते हुए कहा कि यह अच्छी रिपोर्टिंग नहीं है क्योंकि सूत्रों की जानकारी सही नहीं है। पत्रकारों को खुला ख़त लिखते हुए भारतीय कप्तान की दोस्त ने कहा, 'कुछ तो शर्म कीजिए!' ख़त में अनुष्का ने महिला शक्ति के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने बिना किसी समर्थन के अपनी फिल्म को प्रोड्यूस किया। अनुष्का द्वारा लिखा गया ख़त इस प्रकार है : याद हो कि विराट की वजह से अनुष्का शर्मा को हर बार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता है। जब विराट प्रदर्शन करने में विफल होते हैं तो अनुष्का को उसके पीछे का कारण बनाया जाता है। जब दोनों के अलग होने की ख़बरें आने लगी और कोहली बेहतर फॉर्म में लौटे तो अनुष्का को विराट की जिंदगी से दूर जाने का कारण बताया गया।