दूसरे टेस्ट में कोई भी खेल सकता है: डैरेन लेहमन

बांग्लादेश की टीम ने ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में ये पहली हार है। इस हार के बाद कंगारु टीम सोमवार से चिटगांव में खेले जाने वाले श्रृखंला के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहती है। यही वजह है कि कोच और कप्तान में टीम में बड़े बदलाव से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन का कहना है कि जरुरत पड़ने पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। मैथ्य़ू वेड का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में विकेट के पीछे और विकेट के आगे दोनों जगह ही बढ़िया नहीं रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कम से कम एक बदलाव जरुर होगा। जोश हेजलवुड चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं उनकी जगह पर स्पिनर स्टीफन ओ कीफ को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चिटगांव में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 3 स्पिनरों और केवल एक तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। हालांकि टीम के कोच डैरेन लेहमन ने कहा कि टीम का कॉम्बिनेशन काफी कुछ पिच के मिजाज पर निर्भर करेगा। लेहमन ने कहा कि ' हम पहले विकेट और परिस्थितियों को देखेंगे। इसके बाद तय करेंगे कि क्या हम दो तेज गेंदबाज या एक तेज गेंदबाज या फिर 3 स्पिनर के साथ मैदान में उतरें। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम यहां 14 खिलाड़ियों के साथ आए हैं उनमें से कोई भी खिलाड़ी जरुरत के हिसाब से खेल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार पर लेहमैन ने कहा कि इसके लिए हम केवल खुद को ही जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। सभी खिलाडी इस वक्त आलोचना का शिकार हो रहे हैं। लेहमन ने कहा कि जब आप नहीं जीतते हैं तो फिर आपको आलोचना झेलनी पड़ती है। किसी भी टीम से टेस्ट मैच हारना अच्छा नहीं होता है लेकिन लेकिन बांग्लादेश की टीम अपनी घरेलू पिच पर काफी अच्छा खेलती है।