अनुष्का शर्मा से कचरा फेंकने को लेकर डांट खाने वाले व्यक्ति ने किया पलटवार

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लग्जरी गाड़ी में बैठे एक लड़के को सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकने पर डांट लगा रही थीं। अब इस मामले में अरहान सिंह (वो शख्स जिसे अनुष्का ने डांटा था) ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के नाम पर एक फेसबुक पोस्ट लिखा है। अरहान ने लिखा कि वो पल मेरे लिए बहुत भयानक था। मैंने ड्राइविंग के दौरान एक प्लास्टिक का छोटा सा टुकड़ा सड़क पर फेंक दिया था। उसी वक्त मेरे बराबर से गुजर रही एक कार की खिड़की का शीशा खुला तो मैंने देखा कि उसमें अनुष्का शर्मा बैठी हैं। वो एकदम से मेरे उपर चिल्लाने लगीं। उस वक्त मैं अपनी लापरवाही के लिए उनसे माफी मांग रहा था लेकिन वो लगातार चिल्लाती रहीं। मैं अभी भी अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं लेकिन अगर वो थोड़ी विनम्रता से बात करतीं तो छोटी स्टार नहीं हो जातीं। शिष्टाचार बहुत तरीके के होते हैं जिनमें सफाई भी शामिल है और उनमें से एक तरीका बातचीत का भी होता है। जितना कूड़ा मैंने गाड़ी के बाहर फेंका था उस से ज्यादा तो अनुष्का शर्मा ने अपनी जबान से निकाल दिया था। विराट कोहली ने भी ना जाने किस फायदे के लिए व्यवहारिकता से परे वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

गौरतलब है कि विराट ने जो वीडियो साझा किया था उसमें अनुष्का दूसरी कार में बैठे युवक से कह रही हैं कि सड़क पर कूड़ा ना फेंके। उन्होंने कहा कि तुम सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहे हो। सड़क पर कूड़ा न फेंके। आप डस्टबिन का उपयोग करें। इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा था कि इस आदमी को देखिए यह सड़क पर कूड़ा फेंक रहा है और खुद को सही बता रहा है। आप लग्जरी कार में सफर कर रहे हैं और अपने दिमाग को घर पर छोड़ कर आए हैं। क्या ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे। यदि आप ऐसा कुछ गलत होते देखें तो उसे रोकें और लोगों का जागरूक करें। Saw these people throwing garbage on the road & pulled them up rightfully. Travelling in a luxury car and brains gone for a toss. These people will keep our country clean? Yeah right! If you see something wrong happening like this, do the same & spread awareness. @AnushkaSharma pic.twitter.com/p8flrmcnba — Virat Kohli (@imVkohli) June 16, 2018

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications