Arjun Tendulkar Perfrormance in VHT: विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा एडिशन में गोवा की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गोवा ने ओडिशा के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। उन्होंने टीम को जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बता दें कि हाल ही खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। लेकिन इस घरेलू टूर्नामेंट के पहले मैच में वह लय में नजर आए।
अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी
इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। गोवा के बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए थे। इस दौरान ईशान गाडेकर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। वहीं, कप्तान दर्शन मिसाल ने 56 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। सुयश प्रभुदेसाई ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में नाबाद 74 रनों का योगदान दिया। स्नेहल कौथंकर ने भी 67 रन बनाए। गोवा की पारी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी नहीं आई थी। लेकिन वो टारगेट को डिफेंड करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जरूर रहे।
ओडिशा की पारी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने शुरुआती ओवरों से ही कसी हुई गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने दूसरे स्पेल में विकेट लेना शुरू किया। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 61 रन देकर 3 विकट झटके। उन्होंने कार्तिक बिस्वाल, अभिषेक राउत और राजेश मोहंती को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। गोवा की टीम मैच को 27 रन से जीतने में कामयाब रही। अर्जुन ने अपने कमाल का प्रदर्शन अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है।
मालूम हो कि SMAT में अर्जुन तेंदुलकर को तीन मुकाबले खेलने को मिले थे, जिसमें वह सिर्फ 1 विकट ही हासिल करने में सफल हो पाए थे। खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी।