Arjun Tendulkar angry reaction viral video: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज के समय में अपनी खास पहचान बना ली है। अर्जुन पिता की तरह ही क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। अर्जुन तेंदुलकर को लाइमलाइट में रहना ज्यादा पंसद नहीं है।
हालांकि, सचिन तेंदुलकर का नाम ही इतना बड़ा है कि उनके बच्चे लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। भीड़ में फैंस की नजरों और कैमरें में खुद को कैद होने से रोक नहीं पाते हैं। इस वक्त अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह धक्का दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि बात ज्यादा बढ़ती उससे पहले अर्जुन ने खुद को रोक लिया। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
अर्जुन तेंदुलकर ने धक्का दिए जाने पर दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्जुन तेंदुलकर कुछ लोगों के बीच नजर आ रहे हैं। अर्जुन किसी रेस्टोरेंट के अंदर जाते दिख रहे हैं। जब वो लाइन में लगकर अंदर जा रहे होते हैं तो उनके पीछे चल रहा शख्स धक्का देता है, जिसकी वजह से अर्जुन भड़क जाते हैं। अर्जुन उस शख्स को कहते हैं तुम मुझे धक्का क्यों दे रहे हो। हालांकि मामला ज्यादा बढ़े इससे पहले वो मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
बेटे पर कभी दवाब नहीं बनाया- सचिन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर काफी शांत स्वाभाव वाले हैं। शायद ही उनको कभी गुस्सा आता हो। वहीं सचिन तेंदुलकर अपने बेटे के भविष्य को लेकर कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि यह उसके करियर का शुरुआती फेस है, जिसकी वजह से मैं उस पर कभी भी किसी चीज का दबाव नहीं देता हूं कि उसे जीतना ही है। बस अच्छा खेलने के लिए कहता हूं। मेरे माता-पिता ने कभी मुझ पर प्रेशर नहीं दिया और कुछ वैसा ही मैं अपने बेटे के साथ कर रहा हूं।