पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी20 मुंबई लीग के लिये 5 लाख रुपयों में खरीदा गया है। उन्हें 'आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब' टीम ने खरीदा है। इस बारटी20 मुंबई लीग का दूसरा सीजन 14 मई से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।
अर्जुन का नीलामी के लिये बेस प्राइस 1 लाख रुपये था, जिसके पांच गुना कीमत पर उन्हें खरीदा गया है। वह ऑलराउंडर की भूमिका के लिए टीम में चुने गये हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिए अनाधिकृत टेस्ट भी खेल चुके हैं।
नीलामी में कई टीमों ने अर्जुन के लिए बोली लगाई, लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई। इसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमों आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया।
दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना । ओटीएम के तहत एक बैग में दो कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना, जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को हासिल किया।
साथ ही इस ऑक्शन से पहले सूर्यकुमार यादव और आकाश पारकर को 'ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने' , शिवम दुबे और सिद्धेश लाड को 'शिवाजी पार्क लायंस' ने, पृथ्वी शॉ को 'नॉर्थ मुंबई पैंथर्स' ने बरकरार रखा है। इसके अलावा जय बिस्टा और धुर्मिल मटकर को 'सोबो सुपरसोनिक' ने, शुभम रंजने और तुषार देशपांडे को आर्क्स अंधेरी ने जबकि श्रेयस अय्यर और एकांत केरकर को नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने रिटेन किया।
ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स और आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब इस बार लीग की दो नई टीमें हैं। आदित्य तरे और सरफराज खान को ईगल्स ठाणे ने जबकि धवल कुलकर्णी को आकाश टाइगर्स ने खरीदा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं