श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर 19 टीम में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को चुना गया है। टीम इंडिया वहां 2 चार दिवसीय मैच खेलने के अलावा 5 वन-डे मुकाबले भी खेलेगी। चार दिवसीय मैच के लिए अर्जुन मुख्य खिलाड़ी के तौर पर शामिल किये गए हैं लेकिन एकदिवसीय सीरीज के लिए उन्हें जगह नहीं मिली है। जोनल क्रिकेट एकेडमी में अंडर 19 विश्वकप के कैम्प में तेंदुलकर ने शिरकत की थी और मैच खेले थे। अंडर 19 भारतीय टीम का चयन आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख करते हैं। अर्जुन तेंदुलकर फ़िलहाल 18 वर्ष के हैं। भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी और चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की कमान दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन रावत को सौंपी गई है। उन्होंने 2016-17 में दिल्ली के लिए अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी मुकाबले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू दिया था। इससे पहले वे 2017 में हुए अंडर 19 एशिया कप के लिए चुना गया था। एकदिवसीय टीम की कप्तानी आर्यन जुयाल को दी गई है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से उत्तर प्रदेश के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। वे ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।