73वें पुलिस शील्ड टूर्नामेन्ट में एमआईजी क्लब के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने लगातार दूसरी बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस बार अर्जुन तेंदुलकर ने महज 23 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े। लगातार दूसरी बार उनके बल्ले से 5 छक्के आए हैं। आईपीएल नीलामी से कुछ दिन पहले आकर्षक बल्लेबाजी से तेंदुलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल (IPL) नीलामी के खिलाड़ियों में इस बार शॉर्ट लिस्ट किया गया है। देखना होगा कि उन्हें कौन सी टीम में लिया जाता है। इससे पहले भी मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने 71 रनों की तूफानी पारी खेली। अर्जुन तेंदुलकर ने इस पारी के दौरान एक ओवर में पांच छक्के जड़े। मैच में उन्होंने कुल 8 छक्के जड़े।
पिछले मैच में गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
बल्ले से तूफानी पारी खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए तीन विकेट हासिल करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अर्जुन तेंदुलकर को हमेशा बतौर ऑल राउंडर देखा जाता रहा है। हालांकि कई मौकों पर वह धाकड़ प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ उन्होंने घरेलू क्रिकेट का आगाज किया। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में उनको शामिल नहीं किया गया।
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। उनकी बेस प्राइस बीस लाख रूपये है। देखना होगा कि कौन सी रीम अर्जुन तेंदुलकर के ऊपर बोली लगाती है। अर्जुन अंडर 19 भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उनका अगला लक्ष्य फ़िलहाल के लिए आईपीएल ही होना चाहिए। आगामी समय में उनके खेल को लेकर स्थिति और ज्यादा स्पष्ट होती नजर आ सकती है। सबकी नजरें फ़िलहाल 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी पर है।