पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए डेब्यू किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सीनियर टीम में डेब्यू किया। अर्जुन तेंदुलकर थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन एक सफलता अर्जित करने में उन्हें कामयाबी मिली। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कोटे के चार ओवरों में से 3 ओवर डाले।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती दोनों मैचों में अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। ऑल राउंडर के रूप में खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करने का मौका भी मिला लेकिन वह एक भी गेंद खेले बिना नाबाद लौटे।
अर्जुन तेंदुलकर को मिला एक विकेट
हरियाणा की पारी के दूसरे ओवर में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंद थमाई। हालांकि इस ओवर में वह ख़ास नहीं कर पाए और कुछ रन भी उनकी गेंदों पर चले गए। इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने हरियाणा के बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई को पहली ही गेंद पर आउट कर कप्तान का भरोसा जीतने का प्रयास किया। हालांकि पहला ही मुकाबला होने के कारण हर खिलाड़ी पर एक अलग तरह का दबाव होता है। अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
बल्लेबाजी में वह गेंद नहीं खेल पाए क्योंकि सामने वाला खिलाड़ी आउट होते ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसवें ओवर की तीन गेंद खेलकर 143 रन बनाए। हरियाणा के लिए जयंत यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने 2 विकेट पर ही 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। हिमांशु राणा ने हरियाणा के लिए नाबाद 75 रनों की पारी खेली। शिवम चौहान 43 रन बनाकर नाबाद रहे।