Arjun Tendulkar Flop Ranji Trophy 2023-24: जब भी किसी बड़े क्रिकेटर का बेटा बतौर क्रिकेटर मैदान पर उतरता है, तो फैंस को उससे काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। फैंस ऐसी ही उम्मीद लम्बे समय से भारतीय फैंस सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से लगाए बैठे हैं। हालांकि, ऑलराउंडर अर्जुन अब तक अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हुए हैं। अर्जुन वर्तमान में रणजी ट्रॉफी 24 में गोवा की ओर से खेल रहे हैं। मिजोरम के खिलाफ हो रहे मुकाबले में अर्जुन का फ्लॉप शो देखने को मिला।
अर्जुन तेंदुलकर डक पर हुए आउट
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिजोरम और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें दो दिनों का खेल हो चुका है। मुकाबले में गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। गोवा की ओर से स्नेहल कौथंकर ने शानदार पारी खेलते हुए 250 रन बनाए। उनके अलावा मंथन खुटकर ने भी 95 रन बनाए थे। इन दोनों की बल्लेबाजी को देखकर पता चल रहा था कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी और बल्लेबाजी आसान थी।
हालांकि, इसके बावजूद अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। वह पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार हुए। मोहित जांगड़ा ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले खेले दोनों मुकाबलों में अर्जुन 51 रन बनाने में सफल हुए थे। वहीं, गेंदबाजी में पिछले दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट झटके।
गोवा ने 555/9 के स्कोर पर घोषित की पारी
गोवा ने 9 विकेट खोकर 555 रन पर पारी घोषित की। जवाबी पारी में मिजोरम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मिजोरम ने 122 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। मिजोरम गोवा से अभी 433 रन पीछे चल रही है। टीम के स्टार बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे।
मिजोरम के प्रदर्शन को देखकर यही लग रहा है कि गोवा को अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगी। गोवा ने मैच पर पूरी से अपनी मजबूत पकड़ बनी हुई है। देखना होगा कि मैच का नतीजा तीसरे दिन निकलता है या फिर चौथे दिन।