बुधवार को इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बैर्स्टो चोटिल हो गये। नेट्स पर अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर गेंद सीधे उनके पैर के अंगूठे पर जाकर लगी। द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना इंग्लैंड के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे 17 वर्षीय अर्जुन ने एक सटीक यॉर्कर फेकीं जो सीधे बैर्स्टो के बाएं पैर के अंगूठे पर जा कर लगी। जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और वो एक बॉल का सामना करने के बाद ही नेट्स से बाहर चले गये। 6 फीट लम्बे अर्जुन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज हैं जो मुंबई अंडर-14 और अंडर-16 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अर्जुन पहले भी कई बार लन्दन में अपने पिता के साथ अभ्यास करते नज़र आ चुके हैं। हाल ही में अर्जुन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नेट सत्र में भी देखे गये थे। अर्जुन अपनी गर्मी की छुट्टीयाँ अपने परिवार के साथ लन्दन में ही बिताते हैं। वहां सेंट जॉन्स वुड में सचिन तेंदुलकर का घर है, वहाँ से लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान काफी पास पड़ता है। अर्जुन कभी भी वहां जाकर क्रिकेट के गुर सीखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बार अर्जुन ने इंग्लैंड की टीम के अभ्यास सत्र में भाग लिया जिसे बैर्स्टो कभी नहीं भूल पाएंगे। अच्छी खबर यह है कि बैर्स्टो को लगी चोट ज्यादा गहरी नहीं थी, जिस वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए फिट घोषित हो गये हैं।
अर्जुन लगातार अपने पिता के साथ मिलकर अपने खेल पर काम कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि विश्व क्रिकेट जल्द ही एक नये तेंदुलकर को खेलता हुआ देखने वाला है।