Arjun Tendulkar loves non veg: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार खेल से न केवल देश में, बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है। सचिन तेंदुलकर को केवल एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि क्रिकेट के भगवान भी कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर के परिवार की बात करें तो उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी कम ही सक्रिय रहते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 575k फॉलोअर्स हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी आखिरी पोस्ट 25 नवंबर 2024 को पोस्ट की थी, जिससे साफ जाहिर है कि वह बहुत ही खास मौकों पर ही पोस्ट शेयर करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लव इमोजी के साथ एक खास तस्वीर को साझा किया है।
खाने में इस चीज के शौकीन हैं अर्जुन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर नॉनवेज के काफी शौकीन हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लगता है। अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मटन चाप की तस्वीर पोस्ट की है। शेयर की गई पोस्ट में आप देख सकते हैं कि अर्जुन तेंदुलकर की प्लेट में मटन चाप के कई टुकड़े रखे हुए हैं, और पोस्ट में उनका कोई दोस्त नजर नहीं आ रहा है। जाहिर है कि अर्जुन ने सारे मटन चाप खुद ही खाए होंगे।

अर्जुन तेंदुलकर डाइट को लेकर हैं काफी सख्त
अर्जुन तेंदुलकर अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हैं और उनकी डाइट बेहद शानदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर रोजाना 6 से 8 अंडे का ऑमलेट खाते हैं। अर्जुन तेंदुलकर फिटनेस के मामले में भी काफी सख्त हैं। वह अक्सर जिम के दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर शेयर करते हैं, जिसमें वह हैवी वेट उठाते हुए नजर आते हैं।