भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहे हैं। बता दें कि भारतीय जूनियर टीम के सदस्य अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में हैं। अर्जुन यहां मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के युवा क्रिकेटरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही वो एक नायाब चीज़ करने की वजह से सुर्खियों में भी आ गए हैं। हुआ यूं कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कई बार बारिश ने खेल में बाधा उत्पन्न की , इस दौरान अर्जुन लॉर्ड्स स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर्स से ढकने में मदद करते दिखाई दिए। इसके साथ ही इसी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अर्जुन को स्टेडियम के बाहर डिजिटल रेडियो बेचते देखा गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर अर्जुन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं। हरभजन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा है 'देखो कौन रेडियो बेच रहा है। अभी तक पचास रेडियो बेच चुका है , जल्दी कीजिए कुछ ही बाकी बचे हैं।'
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह मैच को रोक दिया गया था। उस समय अर्जुन ने ग्रांउंड स्टाफ की मदद भी की थी। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एर फोटो पोस्ट किया था। पोस्ट में अर्जुन की प्रशंसा करते हुए लिखा गया था 'अर्जुन न सिर्फ एमसीसी के युवा क्रिकेटरों के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं, बल्कि वह हमारे ग्राउंड स्टाफ की मदद भी कर रहे हैं।'
भारतीय टीम के नेट प्रैक्टिस के दौरान भी बाएं हाथ के गेंदबाज अर्जुन को गेंदबाजी करते देखा गया था। वह विराट कोहली और मुरली विजय को सैम करन से निपटने में मदद कर रहे थे। इस दृश्य का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।