Vijay Hazare Trophy Quarter Final Matches Report : विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस दौरान मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्नाटक ने क्रुणाल पांड्या की बड़ौदा को हरा दिया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को हरा दिया। इन दो जीत के साथ ही कर्नाटक और महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सबसे पहले हम महाराष्ट्र और पंजाब के बीच खेले गए मैच की बात करते हैं। इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। 19 साल के सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने 137 गेंद पर 14 चौके की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अंकित बावने ने 60 और निखिल नाइक ने 52 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर 3 विकेट लिए। इस टार्गेट के जवाब में पंजाब की टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर ही सिमट गई। अर्शदीप सिंह ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 39 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
देवदत्त पडीक्कल ने जबरदस्त शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
दूसरे मैच की बात करें तो कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। सलामी बल्लेबाद देवदत्त पडीक्कल ने 99 गेंद पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम 49.5 ओवर में 276 रन बनाकर ही आउट हो गई। इस तरह उन्हें महज 5 रन से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बड़ौदा के लिए भी सलामी बल्लेबाज शास्वत रावत ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 126 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अतीत सेठ ने भी 56 रनों की पारी खेली। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद पर 30 रन बनाए। हालांकि टीम को इस मैच में मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।