भारत के उभरते तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ दूसरे टी20I में एक विकेट चटकाया और अपने करियर के 50 विकेट पूरे किये।
अर्शदीप भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 33 टी20 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया है। वहीं वह बतौर तेज गेंदबाज इस मामले में सबसे ऊपर हैं।
अर्शदीप सिंह ने बनाया रिकॉर्ड
इस सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया और वहीं उनका 50वां विकेट बना। 24 वर्षीय अर्शदीप ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 7 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उसके बाद से अभी तक में उन्होंने कुल 33 मैचों की 33 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर कुलदीप यादव का नाम है, जिन्होंने हाल ही खत्म हुई वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अपनी 29वीं पारी में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, दूसरे नंबर पर अब अर्शदीप और तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे। अर्शदीप सिंह ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने शुरुआती 41 टी20 पारियों में 50 विकेट हासिल किए थे, और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है, जिन्होंने अपनी 42 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।
बहरहाल, मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे। उसका जवाब देने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और भारत ने इस मैच को 33 रनों से जीत लिया।