Arshdeep Singh T20I records: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (22 जनवरी) से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने वाला है। भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है और दोनों ही टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच कोलकाता में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर खास नजरें होंगी।
इस मैच में अर्शदीप सिंह कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में अर्शदीप सिंह कर सकते हैं अपने नाम।
3. टीम इंडिया के लिए T20I में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में [पारी में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 2 गेंदबाजों ने 3-3 बार किया है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। इन दोनों ने भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। अब इस सूची में अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल हो सकता है। भारत का ये गेंदबाज अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट लेता है तो फिर हार्दिक और भुवनेश्वर की बराबरी कर लेगा।
2. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल दिग्गज फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट झटके हैं। वो पिछले काफी समय से टीम से दूर हैं। उनके बाद अर्शदीप सिंह का नंबर है। इस तेज गेंदबाज ने अब तक 60 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इंग्लैंड पहले टी20 मैच में 2 विकेट ले लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
1. T20I में विकेट की सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक जबरदस्त गेंदबाज आए, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खास प्रभाव छोड़ा। लेकिन इनमें से आज तक कोई 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। युजवेंद्र चहल काफी समय से नहीं खेले हैं और इसी वजह से उनके विकेटों की संख्या 96 पर अटक गई। अब अर्शदीप सिंह 95 विकेट तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।