3 left arm pacers CSK should buy in IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दूसरे सबसे अधिक खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नीलामी में हमेशा अच्छे खिलाड़ी खरीदने के लिए जानी जाती है। CSK ने आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले केवल एक तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना को ही रिटेन किया है। अब नीलामी में वे अच्छे तेज गेंदबाजों की खोज में होंगे। टी20 क्रिकेट में बांए हाथ के तेज गेंदबाजों को हमेशा खतरनाक माना जाता है। नीलामी में कई अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उपलब्ध होंगे।
आइए एक नजर डालते हैं बांए हाथ के उन तीन गेंदबाजों पर जिन्हें CSK को नीलामी में खरीदना चाहिए।
#3 टी नटराजन
नटराजन की करियर इकॉनमी नौ के अंदर की है। पिछले सीजन उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। नटराजन डेथ ओवर्स के बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनके पास सटीक यॉर्कर डालने के साथ ही अच्छी धीमी गेंद डालने की कला भी है। मथीसा पथिराना के साथ डेथ ओवर्स में उनकी जोड़ी काफी हिट साबित हो सकती है। नटराजन तमिलनाडु के ही हैं तो लोकल वाला इफेक्ट भी आ सकता है। उन्होंने काफी क्रिकेट चेन्नई में खेली है।
#2 अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह की इकॉनमी थोड़ी अधिक रही है, लेकिन वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। अर्शदीप नई गेंद के अलावा अंत में डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। टी20 में वह भारतीय टीम का रेगुलर हिस्सा रहते हैं तो उन्हें इस फॉर्मेट में लगातार खेलने की भी आदत है। अर्शदीप विकेट निकालने में माहिर हैं और अब एक परिपक्व गेंदबाज बन चुके हैं। CSK को पिछले सीजन मुस्तफिजुर रहमान के होने का काफी फायदा मिला था तो वो इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टारगेट कर सकते हैं।
#1 ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट IPL खेलने वाले बाएं हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। बोल्ट ने 104 मैचों में 121 विकेट चटकाए हैं जो लीग में किसी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। नई गेंद से बोल्ट की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है। पिछले सात सीजन से लगातार बोल्ट की इकॉनमी 8.5 के अंदर ही रही है। CSK को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी जो बेहतरीन गेंदबाजी के साथ आक्रमण की अगुवाई कर सके। इस रोल के लिए बोल्ट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।